Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेसफाई से परेशान ग्रामीणों ने सफाई कर्मी पर की कार्रवाई की मांग...

सफाई से परेशान ग्रामीणों ने सफाई कर्मी पर की कार्रवाई की मांग ।

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन क्षेत्र की ग्राम पंचायत खमरिया के गांव मोहटा का हाल बेहाल है,ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर सफाई कर्मी महीनों से नहीं आ रहा है। गांव में कीचड़ व दलदल का भराव है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही गांव में तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही है।आए दिन गांव में डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारियां लोगों में देखने को मिल रही है। ग्रामीणों ने सफाई कर्मी से कई बार शिकायत की लेकिन सफाई कर्मी ने कोई भी ध्यान नहीं दिया सफाई कर्मी ने कहा है कि हम तुम्हारे नौकर नहीं है ना ही सफाई करेंगे जो करना है वह कर लीजिए सफाई कर्मी गांव में अपने कुछ चाहने वालो के यहां आता है।जहां पर सिर्फ फोटो खिंचवा कर ही चला जाता है। लेकिन कभी भी सफाई नहीं करता है जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की भी मिलीभगत बताई है एक तरफ भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में लगी है, तो वही ग्राम पंचायत खमरिया में सफाई कर्मी के पद पर तैनात सफाई रक्षपाल भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं, ग्रामीणों ने सफाई कर्मी रक्षपाल पर कार्यवाही की मांग की है अब देखना यह है कि प्रदेश में योगी सरकार एवं भारत सरकार के आलाधिकारी सफाई कर्मी पर क्या कार्रवाई कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments