मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
मोहम्मदाबाद शाहगंज रेल खंड स्थित बरहद पुर गांव के महिला समिति व सैकड़ों ग्रामीण लोगों द्वारा 22 मई से लगातार अंडरपास बनाने को लेकर धरना दे रहे हैं, धरने का नेतृत्व कर रहे गांव के पूर्व प्रधान कल्पनाथ सिंह ने बताया कि अंडरपास न होने से नजदीक के विभिन्न गांव के महिला, पुरुष, छात्र, छात्राओं को आने जाने में जहां भारी कठिनाइयां होती है, अगर रेलवे प्रशासन के द्वारा अंडरपास बन जाने से काफी सहूलियत होगी। इस समस्या को लेकर ग्रामवासी मंगलवार 16 मई भी धरना दिया तथा मांग किया कि जब तक रेल प्रशासन द्वारा अंडरपास नहीं बनाया जाता है तब तक यह धरना जारी रहेगा। धरना देने वालों में पूर्व प्रधान कल्पना सिंह, ओंकार सिंह, रणविजय पटेल, रामसिंह, संजनी देवी, जयंती, तारा देवी, गीता, माधुरी, सुनीता समेत सैकड़ों गांव की महिला एवं पुरुष धरना के दौरान मौजूद रही। उमस भरी गर्मी में भी ग्रामवासी यही कह रहे थे कि रेलवे विभाग द्वारा हम लोग के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, अगर धरना प्रदर्शन के बावजूद भी हम लोग की मांगों को नहीं माना गया तो इसके लिए और कड़ा कदम हम लोग उठाएंगे।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर