सलेमपुर (राष्ट्र की परम्परा)। कड़ाके की ठंड के बीच सलेमपुर तहसील परिसर स्थित एडीओ पंचायत कार्यालय के बाहर बुधवार को ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जन्म प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कराने पहुंचे दो गांवों के आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण घंटों तक ठिठुरते रहे, लेकिन अधिकारी के कार्यालय में मौजूद न होने से उनका काम नहीं हो सका।
ग्रामीणों के अनुसार, वे सुबह से ही ब्लॉक गेट पर स्थित एडीओ पंचायत कार्यालय पहुंच गए थे, लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बावजूद अधिकारी नहीं मिले। ग्राम उर्दौली निवासी बबली देवी और ग्राम सोहनाग निवासी संगीता देवी सहित अन्य ग्रामीण जन्म प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कराने के लिए आए थे।
ये भी पढ़ें – मानदेय अटका, घरों में चूल्हा ठंडा: ग्राम रोजगार सेवकों पर रोज़ी-रोटी का संकट
ग्रामीणों ने बताया कि अचानक बढ़ी ठंड के बावजूद वे घंटों कार्यालय के बाहर बैठे रहे। इससे पहले भी वे एक दिन पूर्व इसी कार्य के लिए कार्यालय आए थे, लेकिन तब भी घंटों इंतजार के बाद बिना काम कराए लौटना पड़ा था। लगातार चक्कर लगाने के कारण ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई।
इस मामले में जब एडीओ पंचायत से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे आवश्यक कार्यवश क्षेत्र में गए हुए थे। हालांकि, ठंड में घंटों तक इंतजार करने को मजबूर ग्रामीणों की यह स्थिति प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
ये भी पढ़ें – एचईसी कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और मॉल विकसित करने की तैयारी मे
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 59वीं वाहिनी, मुख्यालय अगैईया में 62वां…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत–नेपाल के बीच पर्यटन सहयोग को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य…
23 दिसंबर को पंचायत निर्वाचक नामावली की अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन संत कबीर नगर…
अंग्रेज़ी विभाग के आचार्य प्रो. अजय कुमार शुक्ला के निर्देशन में रामचरितमानस पर कर रहे…
दहेज उत्पीड़न व यौन शोषण का मामला उजागर गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद में आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल…