Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसमस्याओ को लेकर ग्रामीणों ने सांसद का जमकर किया विरोध

समस्याओ को लेकर ग्रामीणों ने सांसद का जमकर किया विरोध

भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को तहसील क्षेत्र भलुअनी के ग्राम सभा मरकडा में भाजपा सासंद कमलेश पासवान का ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर जमकर विरोध किया। मड़कडा गाँव की जनता ने सांसद से कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं। मड़कडा ग्राम सभा मे जा रहे सांसद कमलेश पासवान को गाँव के लोग ने गाव में घुसने नहीं दिया। इस प्रकार भाजपा सांसद प्रत्याशी कमलेश पासवान मड़कडा सड़क से ही वैरग वापस लौट गए।
मड़कडा ग्रामसभा की जनता ने भाजपा सांसद का विरोध करते हुए कहा कि जब चुनाव आया है तो आप आये हैं, आज ये सड़क करूअना से लेकर मगहरा ,सलेमपुर तक जर्जर हालत में पड़ा हुआ है, लेकिन आपने कभी इसकी सुधि नही ली, अतः रोड नही तो वोट नहीं। ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान बरहज विधायक शाका मिश्रा के साथ अनेको कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments