गढ़िया रंगीन/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
भाजपा की योगी सरकार की ओर से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की निर्धारित तिथि, खत्म होने के बावजूद सड़कों की बदहाली दूर नहीं हो सकी। सड़कों की बदहाली को दिव्यांग विधानसभा क्षेत्र के, कटरा- तारुन मार्ग पर पृथ्वीपुर चौराहे से दातागंज बदायू, हज़रतपुर, मझरा, लालपुर, रामपुर जाने वाली सड़क पर ग्रामीणों ने लेटकर विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने कहां- आज भाजपा
सरकार में, शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीणांचल की सड़कों की दशा बेहद खराब हो चुकी है, और सड़कों पर लोगों का चलना दुर्भर हो गया है। जबकि विद्यार्थियों की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा चल रही हैं, और तमाम विद्यालयो की सड़कें जर्जर अवस्था में है, और यही सड़कें दुर्घटनाओं को भी दावत दे रही है।
ग्रामीणों ने कहा कि जनपद से गांव को जोड़ने वाली सड़कों पर चलना कठिन हो गया है। जहां एक तरफ भाजपा की डबल इंजन की सरकार में विकास के साथ लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं, लेकिन यह दावा कितना सही है, इसकी हकीकत तो सिर्फ सड़कों की बदहाली को देखकर ही लगाया जा सकता। ग्रामीणों ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार बढ़ रही महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है, वहीं उनको मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं भी अब नदारद हो चुकी है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामवासियों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द जनपद की सड़कों की दशा नहीं सुधरी तो हम सभी धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।
More Stories
जनपद के सभी थानों के हिस्ट्रीशिटरों की कराई गई परेड, सभी को दी गई कड़ी हिदायत ।
सैनिकों के गांव पठानपट्टी के युवाओं ने उच्च शिक्षा आईआईटी व फिल्म जगत में बनाई गांव की पहचान संवारते भविष्य
धारदार हथियार से वार कर नदी के किनारे फेंका गया युवक, मौत