December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्राम प्रधान द्वारा जबरन कब्रिस्तान के जमीन पर पानी टँकी के निर्माण पर ,ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

श्रीदत्तगंज/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम अक्सी बड़हरा कोट ,मजरा गौरियन डीह में कब्रिस्तान के जमीन पे पानी का टँकी निर्माण प्रस्तावित करने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ,ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान जबरदस्ती कब्रिस्तान के जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से पानी की टँकी निर्माण करना चाहते है ।
बताते चले के ग्राम अक्सी बड़हरा ,मजरा गौरियन डीह में गाटा संख्या 369 व 370 कब्रिस्तान का जमीन भूलेख में अंकित है ग्रामीणों के मुताबिक 40 वर्षों से पूर्वजो को दफनाया जा रहा है ग्राम प्रधान अकबाल द्वारा कब्रिस्तान के जमीन पर जबरन पानी की टँकी बनवा रहे है ,ग्रामीण बाबा दिलावर हुसेन,मासूम रजा,तैबुन निशा,जमीर अहमद,राम सुंदर,सरीफुन,निशा,अशरफी,तकदीर,दिलदार,गुलजार,असलम,अस्बाब, अब्दुल रहमान,साजन,रोशन का कहना है कि पूर्वजो का कब्रिस्तान है तीन पीढ़ियों से मुर्दा दफनाया जा रहा है परन्तु ग्राम प्रधान कब्रिस्तान पर जबरदस्ती पानी की टँकी बनवा रहे है ग्रामीणों ने बताया कि कब्रिस्तान को कब्जे को लेकर उच्चाधिकारियों को भी शिकायत पत्र दिया जा चुका है ।कब्रिस्तान पर पानी के टँकी निर्माण को लेकर ग्रामीणों में काफी जनाक्रोश व्याप्त है ।उधर उपजिलाधिकारी उतरौला सन्तोष कुमार ओझा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच करवाके ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।