Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबीस दिन पूर्व जले ट्रांसफॉर्मर व एचटी लाइन को हटाने की मांग...

बीस दिन पूर्व जले ट्रांसफॉर्मर व एचटी लाइन को हटाने की मांग को लेकर डीएम से मिले ग्रामीण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के विकास खंड बेलहर कला के ग्राम देवकली वासियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उनके गांव का ट्रांसफॉर्मर विगत 20 दिन पूर्व जल गया थाl जिससे पूरे गांव में अंधेरा हैl साथ ही ट्रांसफॉर्मर वाले स्थान से घरों से सटकर लटक रहे तारों के सहारे 11000 वोल्ट की लाईन जा रही हैl जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती हैl अतः जनहित में हाई वोल्टेज तार का मार्ग बदलते हुए ट्रांसफॉर्मर बदलवाने की कृपा करें।
ज्ञातव्य है कि ट्रांसफॉर्मर के पास के छप्परों में शॉर्ट सर्किट से तीन बार आग लग चुकी है।
ग्रामीणों को जिलाधिकारी संदीप कुमार ने अविलंब निपटाने का आश्वासन देते हुए
विदा किया।
इस दौरान भुल्लर यादव, मैरुन्निशा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहेl

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments