कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
सेवरही थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत मठिया भोकरिया निवासी संदीप कुशवाहा का चयन केंद्रीय सशस्त्र बल के स्टाफ सेलेक्शन चयन के जरिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मे कांस्टेबिल (जीडी) के पद पर हुआ है। संदीप ने उक्त 160 अंक की परीक्षा मे 135.39 अंक प्राप्त कर
84.61 प्रतिशत के साथ 9865 वां रैंक हासिल किया है।
उक्त गांव निवासी राजेन्द्र कुशवाहा के पुत्र संदीप ने
वर्ष 2010 में हाईस्कूल की परीक्षा मुरलीधर इंटर कॉलेज दुमही मंझरिया, वर्ष 2012 मे इंटरमीडिएट की परीक्षा लोकमान्य इंटरमीडिएट कालेज तमकुहीरोड सेवरही व वर्ष 2016 में स्नातक (गणित) की परीक्षा डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से उत्तीर्ण की थी।
गत 20 अगस्त को घोषित परीणाम मे संदीप के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में चयनित होने पर ग्रामीणों ने सम्मानित किया।
More Stories
जनपद के सभी थानों के हिस्ट्रीशिटरों की कराई गई परेड, सभी को दी गई कड़ी हिदायत ।
सैनिकों के गांव पठानपट्टी के युवाओं ने उच्च शिक्षा आईआईटी व फिल्म जगत में बनाई गांव की पहचान संवारते भविष्य
धारदार हथियार से वार कर नदी के किनारे फेंका गया युवक, मौत