बलरामपुर।(राष्ट्र की परम्परा)विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगाही के निवासी रज्जाक, इबने हसन ,इकबाल अजीज, शमी ,ननकने, राम उजागर,उमर, अब्दुल्ला , सरीफुन निसा,आदि ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव के उत्तर तरफ नहर के पास लगभग लगभग 4 वर्ष पूर्व में हो रहे पुल निर्माण को कार्यदाई संस्था द्वारा आधा अधूरा बना कर छोड़ दिया गया था ।पुल के आगे जाने के लिए रास्ता पूरी तरह कट गया है जिससे ग्रामीणों को कब्रिस्तान तक आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है कई बार लिखित प्रार्थना पत्र विभागीय अधिकारियों को दी गई परंतु अभी तक स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है इस संबंध में जब सरयू नहर विभाग के जेई विनोद चौधरी से बात की गई तो उन्होंने अपने विभाग का ना बता कर मामले से कन्नी काट गए ।
ग्रामीणों ने जांच कराकर सड़क व पुल निर्माण कराए जाने की मांग जिलाअधिकारी से की है
अवर अभियंता सरयू नहर विभाग दिनेश कुमार ने बताया की मामला संज्ञान में आया है जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा। उधर ग्रामीणों में काफी जनाक्रोश व्याप्त है।
पुल का अप्रोच कट जाने ग्रामीण परेशान किया प्रदर्शन
RELATED ARTICLES