बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) तहसील पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत गंगवाल बाजार पीडीएस दुकान की बहाली को लेकर उपभोक्ताओं ने तहसील प्रांगण में किया प्रदर्शन l मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गंगवल के सरकारी पीडीएस की दुकान पूजा पाल के नाम से चल रही थी जिसे राजनैतिक रंजीश के,चलते पूजा पाल की दुकान को जिला पूर्ति अधिकारी बहराइच ने 5 अगस्त 2023 को निलंबित कर दिया था तथा उस दुकान को काली माता स्वयं सहायता समूह मैं जोड़ दिया गया जिससे यहाँ राशन पाने में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी की संभावना को देखते हुए विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील पयागपुर प्रांगण में पहुँच कर तहसील दिवस मैं उप जिला अधिकारी दिनेश कुमार को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने जाचं कर समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया ग्रामीणों का आरोप है कि जिला पूर्ति अधिकारी ने बिना गुण दोष के दुकान,को निलंबित कर दिया है l जिसकी जांच कराई जाए प्रदर्शन करने वालों में सिराज अहमद, प्रधान गंगवाल, पंचायत मित्र अशोक कुमार, करिया चौहान रामस्वरूप चौहान कुंवर विजय कुमार ,सूर्यभान, सुभान अली पप्पू ममता नफीसा कलावती , बिटटा,सीता ,जमुना, संतोष कुमार पाल, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे |
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव