शाजहापुर (राष्ट्र की परम्परा)
कटरा विधानसभा क्षेत्र के हरनोखा गाँव में
ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतें होने पर ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण की प्रशासन से गुहार लगाई है। चौकिया हरनोखा गांव के बीच में बनी सपा सरकार में पुलिया पिछली बर्ष बाढ़ आने से क्षतिग्रस्त हो गई है, इससे ग्रामीणों को एक साल से आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीण पुलिया टूट जाने के कारण ग्रामीण जनता अत्यधिक परेशान है। कुंडरिया, चौकीय, बम्होरा, हर्रानगला, गढ़ी, खजुरी, भूड़ा, गनेशपुर कौमी जाने के लिए एकमात्र मुख्य साधन पुलिया है। पुलिया एक साल पूर्व टूट गई थी। पुलिया टूट जाने के कारण ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानीओ का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित पंचायत प्रतिनिधि से कई बार पुलिया निर्माण को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया गया। परंतु संबंधित लोग ग्रामीणों की समस्या को अनसुना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सपा सरकार में इस पुलिया का निर्माण हुआ था बीजेपी सरकार ने भी इस पुलिया का निर्माण करीब 2.5 लाख रूपये का कराया किन्तु पल भर में धरा साई हो गई। उक्त पुलिया टूटने का एकमात्र कारण बाढ़ का पानी आ जाना है। जिसके चलते पुलिया टूट गई है। ग्रामीणों ने बताया कि टूटी पुलिया में गिरकर अभी तक कई लोग जख्मी भी हुए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया था। परंतु उन लोगों के द्वारा भी कोई पहल नहीं की गई है। जिस कारण विवश होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की है।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर