December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विधुत विभाग कार्यालय पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को जयनगर बरहज की गुस्सायी जनता ने ट्रांसफार्मर न लगने पर विधुत वितरण उपखण्ड बरहज में किया प्रदर्शन ।जयनगर के गुस्साए लोगों ने विधुत वितरण उपखंड पर पहुंच कर अवर अभियंता एवं अधिशासी अभियंता के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये।
4 दिन पहले जयनगर गौरा में लगा ट्रांसफार्मर जल गया जिसकी शिकायत नगर वासियों के द्वारा लगातार विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी एवं जिला अधिकारी से किया गया लेकिन विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया जिसको लेकर मंगलवार को लोग भड़क उठे तथा विद्युत विभाग का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया आलोक कुमार सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के द्वारा ग्रामीण अंचल एवं शहर के लोगों को 18 घंटे विद्युत देने की बात कही जा रही है 24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का वादा किया जा रहा है लेकिन धरातल पर विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यालय पर मौजूद नहीं रहते हैं और ना ही लोगों की समस्या को संज्ञान में लेते हैं हम लोगों के यहां विद्युत विभाग द्वारा लगाया गया तार काफी दिनों से जर्जर हो गया है यहां पर कई बार तार टूट के जमीन पर गिर जाने के कारण कई जानवर चपेट में आ चुके है लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगता है ऐसे में विद्युत विभाग की लापरवाही सरेआम देखा जा सकता है और विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है संतोष कुमार सोनकर ने बताया कि हम लोग जर्जर तार बदलने एवं जले हुए ट्रांसफार्मर को यथाशीघ्र लगाने के लिए विद्युत विभाग का घेराव किया है यदि आज शाम तक विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो हम लोग उग्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
इस संबंध में पूछे जाने पर अधिशासी अभियंता सचिन सिन्हा ने बताया कि हमें मीडिया से बात करने के लिए मना किया गया है अपने कार्यालय पर उपस्थित भी नहीं मिले जबकि सहायक अभियंता रोहित पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जय नगर का ट्रांसफार्मर जला है जिसके लिए ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं आज शाम तक उच्च अधिकारियों से हमारी बात हो रही है ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा एवं जर्जर तार बदलने के लिए स्टीमेट उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा।