बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। ब्लाक नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहजनवा के निबिया आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषाहार वितरण में गड़बड़ी को लेकर रातरानी पति रमेश कुमार, जरीना , शना पति इस्माइल खां सहित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जो पोषाहार वितरण किया जा रहा था वो सही नहीं था चने की दाल घूनी हुईं है और शिशुओं का पोषाहार भी सही नहीं था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं और शिशुओं और किशोरियों के लिये मिलने वाले पोषाहार में अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीणों ने विरोध करते हुए बताया कि बच्चों तीन वर्ष से 6 वर्ष तक और गर्भवती महिलाओं को दिये जाने वाले पोषाहार सही तरीके से उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इस संबन्ध में वारिस अली, शाना परवीन सहित अन्य ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर शिकायत भी दर्ज कराया है। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।