
उतरौला ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) जर्जर एचटी लाइन विद्दुत तार बदलने के चक्कर में गरीब के खाली पड़ी जमीन जिस पर घर बनना था उसके उपर से खीच दिया छा लाइन एचटी तार जिससे गरीब का रो रो कर बुरा हाल।
विकास खण्ड उतरौला अन्तर्गत ग्राम नगरिया के राजेश कुमार और राकेश कुमार निषाद दो भाई है पिता के दिवंगत होने के बाद मेहनत मजदूरी करके बड़े भाई ने अपना आशियाना बना किसी तरह बना लिया बगल में खाली पड़ी जमीन छोटे भाई के हिस्से में आई जिस पर पहले से ही मंसूर जोत के लिए एचटी तार खिंचा हुआ है किंतु उतना ही होता तो भी चलता कार्यदाई संस्था ने तीन तार और दो खंभे और गाड़ दिया जिससे फ्रंट का जमीन और उपर से छा लेन में एचटी तार ने समूचे जमीन को घेर लिया। प्रार्थी राजेश निषाद ने बताया कि कई बार कार्यदाई संस्था से बात किया वह बताते रहे कि गलत तरीके से हो गया है जिसे बहुत जल्द पोल और तार को हटा दिया जाएगा किंतू आज तक नही हटाया गया। सासन प्रशासन से अति शीघ्र निष्प्रयोज्य तार और पोल को हटाने की मांग की है। वही जब जानकारी के लिए एसडीओ रमेश मौर्या से बात किया तो उन्होने बताया कि मेरे जानकारी मे नही है जांच करवाकर उचित कार्यवाही की जाएगी।

More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश