Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअवैध कब्जा हटवाकर चकमार्ग पर खड़ंजा निर्माण की ग्रामीणों ने मांग की

अवैध कब्जा हटवाकर चकमार्ग पर खड़ंजा निर्माण की ग्रामीणों ने मांग की

रेहरा बाजार/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। आबादी के बीच से होकर जाने वाले चकमार्ग पर अवैध कब्जे व पक्का निर्माण न होने से कीचड व जलभराव के बीच से होकर आने जाने में ग्रामीण बच्चे बूढे व महिलाओ को अनेक समस्याओ का सामना करना पड़ता है बार जिसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार शासन प्रशासन से अवैध कब्जा हटवाकर चकमार्ग पर खडंजा /इंटरलाकिंग निर्माण की मांग की लेकिन कोई कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। थाना रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत भगवानपुर ग्रिंट के अहिरनडीह पूर्वी के ग्रामीणों नितीश, सुखदेव, प्रिंस, लालू ,सतीश ,जगदंबा, तीरथ,तिलक राम, राम नेवास आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अहिरनडीह पूर्वी में गाटा संख्या 507 चकमार्ग भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। पूर्व में ग्रामीण उक्त रास्ते से होकर आते जाते थे। लेकिन गांव के ही राजनीतिक रसूख रखने वाले मनबढ व दबंग रामानुज यादव,भोला यादव, अर्जुन यादव, तिलक राम, राजकुमार ने ग्राम प्रधान व लेखपाल से सांठगांठ कर चकमार्ग भूमि पर पक्का निर्माण करके अवैध अतिक्रमण कर लिए हैं जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित है। उक्त अवैध कब्जे के विरूद्ध कई उच्चाधिकारीयों से शिकायत की गई लेकिन हल्का लेखपाल सुविधा शुल्क लेकर हर बार अपनी आख्या में चकमार्ग खाली होने की रिपोर्ट भेज देते हैं ।अतिक्रमण कारीयों ,प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत से दर्जनों परिवारों का आवागमन बाधित है। ग्रामीणों ने बताया कि चकमार्ग पर अवैध कब्जे के कारण ही प्रधान द्वारा चकमार्ग पर पक्का निर्माण नहीं कराया जा रहा है जबकि चकमार्ग दर्जनों घरों के बीच से होकर जाता है।ग्रामीणों ने चकमार्ग भूमि की पैमाईश करवा कर अवैध कब्जे मुक्त कर पक्का निर्माण कराने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि जाँच कर कारवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments