
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत गौनरिया राजा के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी अनुनय झा को एक शिकायती पत्र सौंपकर उनसे पीड़ा व्यक्त किया और मुख्य मार्ग केवला पुर कला से गौनरिया राजा से अतिक्रमण हटवाए जाने की जोरदार मांग किया। उन्होंने डीएम को दिए गए अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि महराजगंज – चौक मार्ग केवलापुर कला से गौनरिया राजा को सीधे तौर पर जोड़ता है । पूर्व के में गौनरिया राजा में एंबुलेंस,अग्निशमन सेवा वाहन , खाद्यान्न वाले वाहन व स्कूल वाहन आसानी से आ जाते थे। किन्तु वर्तमान में मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण करके उसे काफी संकरा कर दिया गया है । जिससे उक्त वाहनों का गांव में आ पाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों को आए दिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही शिकायत करने पर मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले मार-पीट करने पर आमादा हो जा रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने डीएम से मामले की जांच कराकर मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटवाए जाने की मांग किया है । जिससे कि गांव में वाहनों का आवागमन सुगम हो सके। इस दौरान अभय राज पाण्डेय , अजय पाण्डेय , सत्यम पटेल , कृष्ण मोहन पाण्डेय , चंदन वर्मा , जयप्रकाश पाण्डेय , गणेश गौड़ , गौरव पाण्डेय , शिवेन्द्र पाण्डेय , दीपक गौड़ सहित तमाम लोग मौजूद रहें ।
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए मऊ को किया सम्मानित — नवाचार और पारदर्शिता को मिला सम्मान