Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशग्रामीणों ने डीएम से मुख्य मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटाने...

ग्रामीणों ने डीएम से मुख्य मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत गौनरिया राजा के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी अनुनय झा को एक शिकायती पत्र सौंपकर उनसे पीड़ा व्यक्त किया और मुख्य मार्ग केवला पुर कला से गौनरिया राजा से अतिक्रमण हटवाए जाने की जोरदार मांग किया। उन्होंने डीएम को दिए गए अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि महराजगंज – चौक मार्ग केवलापुर कला से गौनरिया राजा को सीधे तौर पर जोड़ता है । पूर्व के में गौनरिया राजा में एंबुलेंस,अग्निशमन सेवा वाहन , खाद्यान्न वाले वाहन व स्कूल वाहन आसानी से आ जाते थे। किन्तु वर्तमान में मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण करके उसे काफी संकरा कर दिया गया है । जिससे उक्त वाहनों का गांव में आ पाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों को आए दिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही शिकायत करने पर मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले मार-पीट करने पर आमादा हो जा रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने डीएम से मामले की जांच कराकर मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटवाए जाने की मांग किया है । जिससे कि गांव में वाहनों का आवागमन सुगम हो सके। इस दौरान अभय राज पाण्डेय , अजय पाण्डेय , सत्यम पटेल , कृष्ण मोहन पाण्डेय , चंदन वर्मा , जयप्रकाश पाण्डेय , गणेश गौड़ , गौरव पाण्डेय , शिवेन्द्र पाण्डेय , दीपक गौड़ सहित तमाम लोग मौजूद रहें ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments