Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedतेंदुए के डर से ग्रामीणों में खौफ

तेंदुए के डर से ग्रामीणों में खौफ

वन कर्मियों पर लापरवाही का आरोप, डोन कैमरा लगाने की मांग

महराजगंज (स्पष्ट आवाज)। सोहगी बरवां वन्य जीव अभ्यारण्य लक्ष्मीपुर जंगल के आस- पास स्थित ग्राम पंचायतों में तेंदुए की लगातार उपस्थित से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। बीती रात लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत धुसवां कला के सिवान में एक तेंदुआ पुनः दिखाई दिया। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि अगर प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे की सहायता से तेंदुए की निगरानी किया जाता तो उसे पकड़ने में आसानी होगी। प्राप्त समाचार के अनुसार बीती रात गांव के कुछ लोग घर के बाहर टहल रहे थे, कि तभी उन्होंने अचानक तेंदुए को देखा।जैसे ही तेंदुए की मौजूदगी का एहसास किया, वे लोग भाग कर अपने घरों में चले गए। घुसवां कला के ग्राम प्रधान दीप नारायण ने बताया कि उन्होंने इस घटना की सूचना दो दिन पूर्व ही वन विभाग को दे दी थी। लेकिन अब तक विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि तेंदुए की मौजूदगी के बावजूद वन विभाग पकड़ने के लिए कोई अभियान नहीं चला रहा। गांव के ही प्रभाकर मिश्र, रफीक अहमद, गुड्डू मिश्रा, अतुल श्रीवास्तव , राजू पासवान, राकेश यादव आदि लोगों ने वन विभाग की कार्य शैली पर नाराजगी जताई।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते तब तक उनकी सुरक्षा खतरे में है। लक्ष्मीपुर वन क्षेत्राधिकारी वेद प्रकाश शर्मा का कहना है कि अति शीघ्र इस इलाके में एक टीम भेज कर तेंदुए को पकड़ने के लिए व्यवस्था की जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments