Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशटूटी सड़क पर चलने को मजबूर ग्रामीण हो रहे है घायल

टूटी सड़क पर चलने को मजबूर ग्रामीण हो रहे है घायल

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l बढ़ौना हर्दो से लेकर देऊबारी और सतराव को जोड़ने वाली सड़क 7 वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ी है जिस पर चलते हुए राहगीर प्रतिदिन चोटिल होते रहते हैं, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस दयनीय अवस्था मे पड़ी सड़क पर आज तक ध्यान नहीं दिया और वही ग्रामीण अपने भाग्य को कोसते रहते हैं। आज से लगभग 3 वर्ष पहले जिला पंचायत अध्यक्ष ने गांव में जाकर ग्रामीणों से सड़क बनवाने का वादा किया लेकिन आज टूटी सड़क नहीं बनाइ गयी और ग्रामवासी सड़क का दंश झेल रहे हैं।
बढ़ौना हर्दो से सतराव, मौना गढ़वा, डुमरिया कोल होते हुए सतराव को जोड़ने वाली सड़क कई वर्षों से देऊवारी व बढ़ौना हर्दो के बीच डेढ़ किलोमीटर सड़क टूट गई है जिस पर चलने वाले राहगीर हर समय चोटिल होते रहते हैं। सड़क की दुर्दशा को देखते हुऐ ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से 11 दिसंबर 2021 को सड़क बनवाने की मांग की, जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने बनवाने के लिए हामी भर दी, लेकिन ग्रामीणों को आज भी टूटी सड़क की दुर्दशा का दंश झेलना पड़ रहा है । ग्रामीण रामाशंकर यादव, राहुल यादव, विकास, सत्येंद्र, डब्ल्यू, प्रेम शंकर उपाध्याय आदि लोगों का कहना है आश्वासन के बाद भी नहीं बनी सड़क और हम सभी ग्रामीण परेशान झेल रहे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments