
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जमुई में घनी आबादी और शिक्षण संस्थानों के निकट सरकारी शराब की दुकान खोले जाने की सूचना पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है इस मुद्दे पर, ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर दुकान को आबादी से दूर स्थानांतरित करने की मांग की है ग्राम प्रधान इम्तियाज अहमद ने प्रार्थना पत्र में स्पष्ट किया है कि घनी आबादी के बीच शराब की दुकान का खुलना जनहित में उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर दुकान खोली जा रही है, वहां से कुछ ही दूरी पर प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्थित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते से छात्र-छात्राएं स्कूल आते-जाते हैं, जिससे उनके भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और यह धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंचाएगा ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस दुकान को ग्राम सभा की आबादी से दूर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि बौद्धिक वर्ग और आम जनमानस को किसी प्रकार की हानि न हो। इसके विरोध में ग्रामीणों ने जमुई चट्टी पर जाम लगा कर अपनी नाराजगी जताई। मौके पर प्रभारी निरीक्षक विकास पांडे भी पहुंचकर उच्च अधिकारियों को सूचित किया। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को इस समस्या के समाधान हेतु नियमानुसार पत्र प्रेषित कर दिया है। इस घटनाक्रम से स्पष्ट है कि स्थानीय जनसंख्या अपनी सुरक्षा और भविष्य के प्रति कितनी संवेदनशील है, और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि उनकी चिंताओं का निवारण करे जाम उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर के आश्वासन पर समाप्त हुआ लगभग 2 घंटा जाम रहा आबकारी विभाग से आबकारी इंस्पेक्टर भी मौके पर उपस्थित रहे
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान