August 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

किसानों को ओवररेटिंग लेकर दिया खाद ग्रामीणों में आक्रोश, जिम्मेदार बेखबर

अपने दादा को भी नहीं छोड़ा दुकानदार,दो बोरी यूरिया की जगह तीन बोरी यूरिया की निकासी

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। खाद वितरण को लेकर एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां एक दुकानदार ने न केवल ग्रामीण किसानों से मनमाना रेट वसूला बल्कि अपने दादा को भी ओवररेटिंग कर खाद बेचा। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्राप्त समाचार के अनुसार,मिठौरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत नाथ नगर टोला नवडीहवां स्थित कृषक सेवा केन्द्र के एक इफको खाद विक्रेता द्वारा सरकारी दर से ऊपर रेट लेकर खाद बेचे जाने की शिकायतें पहले से मिल रही थीं। परंतु इस बार जब उसी दुकानदार ने अपने ही परिवार के बुजुर्ग दादा रामलाल चौहान से भी 266,5 रुपए की जगह 390 रुपए प्रति बोरी में खाद व जैविक बेच दिया, तो बात पूरे गांव में हवा की तरह फैल गई।ग्रामीणों का आरोप है कि दुकानदार प्रति बोरी खाद पर 124 रुपये ज्यादा वसूल कर रहा है। बात यहीं तक सीमित नहीं रही दो बोरी यूरिया मांग रहे किसान के बिल पर तीन बोरी यूरिया जारी कर दिया साथ ही एक बोरी खाद का लाभ स्वयं ब्लैक करके उसका लाभ स्वयं उठा लिया।
स्थानीय किसान सुरेश यादव, मनोज, कतवारू,सदरुद्दीन, यासीन ने बताया कि जब यह दुकानदार अपने दादा से ही धोखा कर सकता है तो बाहर वालों से क्या उम्मीद? प्रशासन को ऐसे दुकानदारों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। दूसरी ओर, शिकायत के बावजूद अभी तक न तो कृषि विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और न ही कोई जांच शुरू की गई है, जिससे किसानों में नाराजगी है।
इस सम्बंध में जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह से सम्पर्क किया गया तो फोन रिसिव नही हुआ।