
आला अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा दिया गया सूचना,नहीं हुई कोई कार्यवाही
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड मिठौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत लेदवां के ग्रामीणों ने नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने तथा साफ-सफाई व स्लैप टूटने आदि को लेकर सम्बंधित के विरुद्ध प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सत्तन अग्रहरी के घर से गांव के उत्तर विजय अग्रहरी के घर तक लगभग दो सौ मीटर आज दो माह से पानी बह रहा है। जिससे अगल- बगल के लोगों तथा राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग गांव का मुख्य मार्ग होने के साथ-साथ पिपरा कल्याण,सोनवल, मधुबनी तक के लोग आते जाते हैं। समुचित सफाई न होने से जल-जमाव रहता है जिससे आने- जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्कूली बच्चें बैग सहित पानी में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। रास्ते पर जमा गन्दगी, पानी मे तैरता रहता है। मच्छरों का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया है जिससे रात तो रात दिन में भी मच्छरों का कहर जारी रहता है। साफ-सफाई की व्यवस्था बहुत ही दयनीय हो गयी है। लोगों को जलजनित संक्रामक बीमारियों मलेरिया बुखार, टायफाईड, वायरल बुखार, इंसेफेलाइटिस आदि के फैलने का डर सता रहा है। साथ ही ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को कई बार जल निकासी, फॉगिंग साफ- सफाई के बारे में जानकारी देते हैं, तो उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही मिलती है। उल्टे सफाई कर्मचारी द्वारा कहा जाता है कि अकेले सफाई नहीं कर सकता। जहां शिकायत करना करना है करें। लोगों ने यह भी बताया कि इसकी शिकायत आला अधिकारियों से भी किया गया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। नाराज ग्रामीणों ने सम्बंधित प्रतिनिधि के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान विजय अग्रहरी, अमरजीत, गौतम अग्रहरी,राजू, मन्ना अग्रहरी, कन्हैया यादव, बुद्धिराम साहनी, हनुमान अग्रहरी,उदय अग्रहरी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
इस संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी राहुल सागर ने बताया कि सम्बंधित को निर्देशित कर त्वरित समाधान कराया जायेगा।
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान