
सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)।वन रेंज सादुल्लानगर के इटई अब्दुल्ला में कुआनों नदी के गुलरिहवा घाट पर बने दशकों पुराने लकड़ी के पुल को वन विभाग ने उखाड़ दिया। इस पुल से ग्रामीण नदी पार करते थे, लेकिन वन विभाग की कार्रवाई के बाद अब ग्रामीणों को नदी पार करने के लिए दस किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस पुल से पांच वर्षों से अवैध वसूली की जा रही थी, जिसकी शिकायत वन विभाग से की गई थी। लेकिन वन विभाग ने अवैध वसूली पर कार्रवाई करने के बजाय पुल को ही उखाड़ दिया।
वीरू मलिक, श्याम नारायण, सजीवन, आशीष, मनीष, प्रज्ञान ओझा आदि ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में पुल की नीलामी होती थी, लेकिन लगभग पांच वर्ष से पुल की नीलामी विभाग द्वारा नहीं की गई। बिना नीलामी के ही वन विभाग की मिलीभगत से कुछ स्थानीय लोग लकड़ी के पुल से नदी पार करने पर मनमाना धन वसूल करते थे।
ग्रामीणों ने बताया कि अवैध वसूली की शिकायत करने पर वन विभाग ने वसूली करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि पुल ही उखाड़ दिया। इस पुल के उखड़ने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। उन्हें अब नदी पार करने के लिए दस किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ रहा है, जिससे उनका समय और ईंधन दोनों बर्बाद हो रहा है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान की जाए, जिससे वे आसानी से नदी पार कर सकें।
रेंजर बन रेंज सादुल्लानगर वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि लकड़ी के पुल के संचालन की जानकारी नहीं थी अवध वसूली की शिकायत मिलने पर पुल उखाड़ दिया गया है ।।
More Stories
कुल्लू में भारी बारिश का कहर, भूतनाथ पुल के पास सड़क ध्वस्त, सभी शैक्षणिक संस्थान बंद
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव मंदिर की नीव रखी गई
दीक्षोत्सव-25: भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न