ग्रामीणों ने जिम्मेदारों पर प्रति आवास 25000/ रुपये मांगने का लगाया गंभीर आरोप
मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से किया लिखित शिकायत
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलही निवासी शैलेश मिश्र, मोनू, अखिलेश, शंकर गिरि, दुर्गेश, बरसाती गायत्री ज्ञानमती विंध्यवासिनी सहित तमाम लोगों ने शिकायती पत्र में लिखा है कि हमारे ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में जिम्मेदार पात्र को अपात्र अपात्र को पात्र बना कर पात्र लाभार्थियों से पच्चीस हजार रुपए की मांग कर रहें उक्त रकम न देने पर आवास से वंचित करने की धमकी भी जिम्मेदार दे रहे हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणो द्वारा जिलाधिकारी से लिखित रुप में किया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने ब्लाक के एडीओ पंचायत को जांच करने का निर्देश दिया था परन्तु एडीओ पंचायत द्वारा मामले की जांच आधा अधूरा, लीपापोती कर मामले का निस्तारण दिखाया जा रहा है। जबकि ग्राम पंचायत में विकास कार्य सिर्फ कागजों में है। धरातल पर कुछ नहीं है। उपरोक्त ग्रामीणों ने यह भी लिखा हे कि अनियमितता एवं सरकारी धन के बंदरबांट की शिकायत हम ग्रामीणों के द्वारा ब्लाक, तहसील एवं जिले पर कई बार किया गया है परन्तु जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्यवाही न करने के कारण मुख्यमंत्री से शिकायत करना पड़ा।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस