Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशग्रामीणों ने कोटेदार के ऊपर लगाया घटतौली का आरोप

ग्रामीणों ने कोटेदार के ऊपर लगाया घटतौली का आरोप

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जैतीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामपुर के कोटेदार उदय शंकर के विरोध में ग्रामीणों ने बताया कि, हमारे ग्राम पंचायत रामपुर में, दबंग कोटेदार है। जो काफी लंबे समय से कोटेदार हैं, और गरीबों के राशन को समय से वितरण न कर, डकारने में लगी हुई हैं। जहां प्रदेश की योगी सरकार गरीबों तक मुफ्त में राशन देने का काम कर रही है, वही कोटेदार उदय शंकर ने सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नही छोड़ा है। राशन में कटौती करना आदि शिकायतें ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही है, लेकिन उच्च अधिकारियों के कान तक जूं नही रेंगता है। हाथ पर हाथ रख जिले के जिम्मेदार उच्चाधिकारी बैठे हुए हैं। यहाँ ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला है। सूत्रों द्वारा मालूम पड़ा है कि अगर यही रवैया रहा तो आगे बड़ी घटना भी घट सकती है। ग्रामीणों ने कहा कि राशन कार्ड से प्रति यूनिट 1 किलो कम ही देंगे, आप लोगों को जो करना है कर लीजिए, कोई मेरा कुछ कर नही पायेगा। इन्हीं बातों को लेकर 15 से 20 की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर विरोध कर रहे थे। जिसमें कहा कि आज से पूर्व में भी कई बार खाद एवं रसद विभाग को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन ना ही जिला पूर्ति अधिकारी और ना ही सप्लाई इंस्पेक्टर के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही कोटेदार के खिलाफ की गई है।
आज कोटेदार उदय शंकर के द्वारा राशन वितरण का कार्य किया जा रहा था, जहां ग्रामीणों ने जमकर राशन में हो रही कटौती का विरोध किया है। प्रधान मोरकली पत्नी अजयपाल का कहना है कि अगर अगली बार कोटेदार द्वारा कोई राशन वितरण को लेकर लापरवाही की गई तो, हम लोग सक्षम अधिकारी से बातचीत कर इनका कोटा निरस्त करा कर किसी ईमानदार व्यक्ति को दिलवाने का काम करेंगे, जो गरीबों का राशन समय से और इमानदारी पूर्वक शासन के मानक के अनुरूप प्रति यूनिट 5 किलो वितरण करने का काम करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments