Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशग्रामीणों ने रोजगार सेवक पर लगाया आरोप, मनरेगा में बड़ा भ्रष्टाचार

ग्रामीणों ने रोजगार सेवक पर लगाया आरोप, मनरेगा में बड़ा भ्रष्टाचार

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)l गढ़िया रंगीन क्षेत्र ग्राम पंचायत रामपुर में रोजगार सेवक पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया गया कि,मनरेगा में बडा़ भ्रष्टाचार फैला रखा है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुये बताया कि रोजगार सेवक ने मनरेगा के अंतर्गत काम कराने की धनराशि, निर्माण कार्य कराये जाने से पहले ही निकालकर हड़प कर ली हैं, जिसकी शिकायत करने के 3 माह बाद निर्माण कार्य शुरु कराया जा सका। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में कई जगह नाली व इंटरलाकिंग का निर्माण कार्य दिखाकर सरकारी धनराशि को निकालकर ठिकाने लगा दिया जाता हैं।

जिलाधिकारी से शिकायत के तीन माह बाद कुछ कार्य सुचारु रुप से कराये जा रहे हैं । ग्रामवासियों ने आरोप लगाते हुये बताया कि, गढ़िया रंगीन क्षेत्र में फर्जी तरीके से कार्य योजना बनाई गयी है जिसमें नाली व इंटरलाकिंग निर्माण कार्य दिखाकर इन कार्यों का पैसा पहले ही निकालकर हड़प कर लिया गया हैं, और जिसका निर्माण कार्य अभी तक नहीं कराया जा सका।
ग्रामवासियों ने खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में मनरेगा ग्राम रोजगार सेवक के द्वारा किये गये घोटाले व बगैर निर्माण कार्य कराये बिना, सरकारी धनराशि का गबन करने का आरोप लगाया है । वहीं सरकारी धन राशि की रिकवरी कराने व मनरेगा में किये गये कार्यों की जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों द्वारा ग्राम रोजगार सेवक पर लगाया गया आरोप जांच का विषय है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments