उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। ग्राम पालापुर के ग्रामीण ने अपने जमीन में जबरन निर्माण कार्य रोके जाने की शिकायत एसडीएम उतरौला से की है।
पीड़ित शहाबुन्निशा के पति मोहम्मद ने बताया कि उसका एक जमीन उतरौला तहसील के पालापुर में है जो अभिलेखों में दर्ज है कुछ दिनों तक न्यायालय में विवाद होने के बाद में उनका जमीन अभिलेखों में दर्ज हो गया था । साथ ही उस जमीन पर विपक्षी का कोई स्टे नहीं है। बावजूद इसके विपक्षी मेरे निर्माण कार्य को जबरन रोकवा दे रहे हैं। इस संबंध में पुलिस से शिकायत की जाती है तो वह दोनों पक्षों को बुलाती है लेकिन विपक्षी थाने में नहीं आते जिससे उनका मनोबल बढ़ता है और वह निर्माण नहीं होने देते । पीड़िता के पति ने बताया कि कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी विपक्षी अपने हरकत से बाज नहीं आ रहे है । बताया कि स्थानीय स्तर पर सुनवाई ना होने पर वह न्याय के लिए उच्च अधिकारियों से गुहार लगायेगा।
एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा ने प्रभारी निरीक्षक उतरौला व राजस्व निरीक्षक उतरौला को न्यायालय के आदेश दिनांक 28 दिसंबर 2021 के विरुद्ध यदि कोई स्थगन आदेश प्रस्तुत न हो तो अनावश्यक हस्तक्षेप न करने का आदेश दिया है ।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि