
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) lपुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे l अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में व निरीक्षक अपराध बृजेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में व एसएसबी के सहायक कमाण्डेंट अनिल कुमार यादव मय एसएसबी बल व थाना रुपईडीहा के वरि0उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह मय पुलिस बल के संयुक्त टीम के क्षेत्र में चेकिग के समय संदिध व्यक्ति वस्तु व रोकथाम तस्करी के दौरान चकिया रोड से अभि0 राजेश गिरी पुत्र कन्छेद गिरी निवासी ग्राम गोसाई पुरवा थाना जिपरका जिला बाके राष्ट्र नेपाल के कब्जे से 147 ग्राम स्मैक व एक मो0सा0 अपाचे न0 UP40AA 4330 के साथ समय बीती शाम को गिरफ्तार किया गया l जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 165/2023 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया ।
रुदल बहादुर सिंह थाना रुपईडीहा बहराइच,राजेन्द्र मोदनवाल,धीरज कुमार,रामवीर चौहान,धर्मनाथ साहनी,एसएसबी टीम डिप्टी कमानडेन्ट अनिल कुमार य़ादव,रतीश चन्द राय,सैयद गुलाम मुर्तजा रिजवी, चन्द्र प्रताप सिंह , गोबिन्दा गोराईन,सुनील कुमार 42 वी वाहनी एसएसबी शामिल रहे l
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस