July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्राम स्मैक कीमत लगभग 75 लाख एक नेपाली युवक गिरफ्तार

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) lपुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे l अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में व निरीक्षक अपराध बृजेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में व एसएसबी के सहायक कमाण्डेंट अनिल कुमार यादव मय एसएसबी बल व थाना रुपईडीहा के वरि0उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह मय पुलिस बल के संयुक्त टीम के क्षेत्र में चेकिग के समय संदिध व्यक्ति वस्तु व रोकथाम तस्करी के दौरान चकिया रोड से अभि0 राजेश गिरी पुत्र कन्छेद गिरी निवासी ग्राम गोसाई पुरवा थाना जिपरका जिला बाके राष्ट्र नेपाल के कब्जे से 147 ग्राम स्मैक व एक मो0सा0 अपाचे न0 UP40AA 4330 के साथ समय बीती शाम को गिरफ्तार किया गया l जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 165/2023 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया ।
रुदल बहादुर सिंह थाना रुपईडीहा बहराइच,राजेन्द्र मोदनवाल,धीरज कुमार,रामवीर चौहान,धर्मनाथ साहनी,एसएसबी टीम डिप्टी कमानडेन्ट अनिल कुमार य़ादव,रतीश चन्द राय,सैयद गुलाम मुर्तजा रिजवी, चन्द्र प्रताप सिंह , गोबिन्दा गोराईन,सुनील कुमार 42 वी वाहनी एसएसबी शामिल रहे l