December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कागजो में संचालित हो रहे गांव के मिनी सचिवालय

श्रीदत्तगंज, बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।स्थानीय विकास खण्ड में मिनी सचिवालय महज कागजो में संचालित हो रहे है।पंचायत सहायको को हर माह 6 हजार रुपये दिए जा रहे है।फिर भी मिनी सचिवालय में ताले लटक रहे है।ग्रामीणों को घर बैठे जैसे आय, जाति, निवास व 246 प्रकार के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना विभाग का बेमानी साबित हो रहा है।ग्रामीणों को प्रमाण पत्र के लिए जिले या तहसील चक्कर लगाना पड़ता है।ग्राम पंचायत अगया खुर्द में ताला लटका मिला ,बिजली व हेण्डपम्प नही है ग्राम पंचायत निरंजन पुर में भी टाला लटका मिला ।इसी तरह विश्वम्भर पुर ,जिगना,अगया बुजुर्ग,मुजेहनी, मुजेहना गलिबपुर में सचिवालय में टाला लटका हुआ मिला ग्रामीण चेतराम असबाबुन निसा,सुरेश,चौकीदार विक्रम पृथ्वी पाल ने बताया कि यहाँ का सचिवालय महज कागजो में चल रहा है हर गांव में पंचायत सहायक की तैनाती गई गई है घर बैठे मानदेय ले रहे है ।खण्ड विकास अधिकारी सुमित सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है है जांच करवाके वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।