Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या हत्या के पर्दा फास को पुरी...

ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या हत्या के पर्दा फास को पुरी तन्मयता से लगी देवरिया पुलिस

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया के भाटपार रानी तहसील अंतर्गत बनकटा विकासखंड क्षेत्र के बनकटा थाना अंतर्गत प्रताप छापर के ग्राम प्रधान अजीत सिंह उर्फ जड़ी की 31/01 की रात को समय करीब 10:00 से 11,00 बजे रात्री में गोली मारकर हुई हत्या मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा द्वारा घटना स्थल का दौरा कर अज्ञात हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त समाचार के मुताबिक देवरिया,जनपद के बनकटा विकासखंड क्षेत्र प्रताप छापर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान अजीत सिंह उर्फ जड़ी सिंह की गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या की घटना को दीपावली की रात को तब अंजाम दिया गया जब सारे लोग अपने अपने घर परिवार में रह कर दीपावली मना रहे थे। कि इस बीच सोहनपुर बाजार में स्थित पुरानी दुर्गा मन्दिर के समीप स्थित एक पुरानी मकान में दीपावली पर स्थानीय लोग विगत करीब 20 वर्षों से आपस में जुए सट्टे खेलते आए रहे थे। जैसा कि सूत्रों से ज्ञात हुआ है। बताया जा रहा है वहां प्रधान को किसी के द्वारा फोन कर बुला लिया गया था। जबकि प्रधान के साथ में निरंतर साए की तरह साथ रहने वाले युवक वहां नहीं गए जो कि घटना स्थल पर प्रधान के जाने से कुछ ही समय पूर्व तक साथ रहे थे। वहीं किसी के द्वारा मकान के अन्दर ही उन्हें करीब से गोली मारकर हत्या कर दिया गया बताया जा रहा है कि हमलावरों ने करीब आधे दर्जन से अधिक संख्या में गोलियां उनके सर आदि में मार कर घटना को अंजाम दिया।बताते चलें कि बनकटा थाना क्षेत्र की सोहनपुर बजार के बीच गांव में स्थित जो पुरानी दुर्गा मन्दिर है उसके दक्षिण पूर्व कोने पर स्थित पंकज जायसवाल के मकान के अन्दर ही हत्या की घटना /वारदात को अंजाम दिए गया वहीं इस घटना के प्रकाश में आते ही 01 अक्टूबर 024 को ग्राम प्रधान के दरवाजे पर उनके इस दुखद मृत्यु की खबर से अचंभित उनके जानने/चाहने वालों का भारी हुजूम उमड़ पड़ी है। 31/01 की रात में हत्या की वारदात को पंकज जयसवाल के घर के में अंजाम दिए जाने की जगह को स्थानीय पुलिस द्वारा ताला लगवा दिया गया है। जो सील है। वहां पुलिस ड्यूटी लगा दी गई है। वहीं मौके पर मकान में कई ताश के पत्ते और कई जोड़ी चप्पल भी मिलने की खबर है।
प्रताप छापर ग्राम सभा के जंजिरहा गांव के निवासी थे अजीत सिंह उर्फ जड़ी यूपी से लेकर बिहार तक शराब को लेकर एक सिंडिकेट होने की भी चर्चा भी रही। है वहीं युवा ग्राम प्रधान जड़ी सिंह पर यूपी व बिहार के कई जिलों में दर्जनों मुकदमे, दर्ज होने की भी चर्चा है। जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में इस हत्या की घटना को अंजाम दिए जाने सहित प्रापर्टी के विवाद में भी यह घटना होने की भी आशंका व्यक्त की गई है। जबकि वहीं वहीं पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा निरंतर जांच स्वयं बनकटा थाना पर मौजूद हो कर आवश्यक दिशा निर्देश एवं जिम्मेदारी संबंधित को दे कर स्वयं भी असलियत को सामने लाने में जी जान से जुट गए हैं।संभावना है कि बहुत जल्द।आगे जांच को पूरा कर घटना का खुलासा करने में पुलिस को सफलता मिले।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments