Wednesday, October 15, 2025
HomeNewsbeatदेवरिया में ग्राम प्रधान पर सरकारी भूमि कब्जे का आरोप, ग्रामीण ने...

देवरिया में ग्राम प्रधान पर सरकारी भूमि कब्जे का आरोप, ग्रामीण ने लगाई गुहार

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
देवरिया जिले की सलेमपुर तहसील के ग्राम तकिया धरहरा में ग्राम प्रधान और उनके परिजनों पर सरकारी जमीन व धार्मिक स्थल की भूमि पर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगा है। गांव के निवासी संजय यादव ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी सलेमपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर जांच व कार्रवाई की मांग की है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, गांव के वर्तमान प्रधान प्रभु साहनी व उनके छोटे भाई नित्यानंद साहनी, पुत्रगण रामचंदर साहनी, मुख्य मार्ग स्थित आराजी नंबर 635 पर “कूड़ा दान (आरएसी) सेंटर” के नाम से निर्माण कार्य करवा रहे हैं। इस भूमि पर बाउंड्रीवाल निर्माण कराया गया है और एक सरकारी हैंडपंप भी लगवाया गया है।

संजय यादव ने आरोप लगाया कि इसके अतिरिक्त आराजी नंबर 634, जो पौहारी ऋषि रामदास कुटी के नाम दर्ज है, उस पर भी कब्जा कर निर्माण कार्य जारी है।

जब ग्रामीण ने इस अवैध निर्माण का विरोध किया, तो प्रधान और उनके भाई ने कथित रूप से धमकी दी कि वे इस जमीन का “पट्टा” करवा लेंगे क्योंकि उनके “तहसील और जिला प्रशासन में अच्छे संबंध” हैं।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि प्रधान अपने पद का दुरुपयोग कर फर्जी प्रस्ताव बनवाकर ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि ग्राम सभा से इस संबंध में कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ है।

ग्रामीण संजय यादव ने प्रशासन से मांग की है कि शिकायत की निष्पक्ष जांच कर अवैध कब्जे को तत्काल हटाया जाए और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने शासन द्वारा जारी निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि सरकारी भूमि पर किसी भी व्यक्ति को कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments