November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बाढ़ पीड़ितों को ग्राम प्रधान ने वितरित किया राहत सामग्री

उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। विकास खण्ड उतरौला अंतर्गत सबसे ज्यादा बाढ़ के चपेट से ग्रसित ग्राम फत्तेपुर के लोगो को बाढ़ के तांडव से जीना हराम हो गया है ,गांव में न विद्दुत व्यवस्था है और न ही खाने पीने के लिए कुछ बचा है ,बाढ़ का पानी इस तरह विकराल रूप धारण किया कि पूरे गांव में 10 दिन से घरो में पानी भरा हुआ है ग्रामीणों को घर छोड़कर बंधे पर अपना आशियाना बनाना पड़ा है खुले आसमान के नीचे अपना जीवन व्यतीत कर रहे है ग्रामीणों का कहना है ग्राम प्रधान द्वारा बाढ़ राहत सामग्री वितरित किया गया है जिससे ग्रामीणों को कुछ राहत की सांस मिला है ,ग्राम प्रधान प्रतिनिध शांती प्रसाद वर्मा ने गांव में राशन किट व जीवन रक्षक दवाइयां तथा क्लोरीन टेबलेट वितरण किया गया है । ग्रामीण के मुताबिक तहसील प्रशासन व जनप्रतिनिध द्वारा कोई सहायता न मिला है ।ग्रामीण मेलाराम,राम चरित्र यादव ,मोहर्रम अली, निरहू यादव,शेषराम,चिल्हू मौर्या ने ग्राम प्रधान द्वारा बाढ़ राहत एवं बचाव के कार्य किए जाने की प्रसंशा की है।