
बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)1
ग्राम प्रधान बतनेरा नन्दनी अवस्थी विकास खंड सूरतगंज जनपद बाराबंकी ने लोक निर्माण विभाग मंत्री को मांग पत्र देकर, क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए आग्रह किया। ग्राम प्रधान बतनेरा नन्दनी अवस्थी ने अपने मांग पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत बतनेरा सरयू नदी के तलहटी में होने के कारण अती पिछड़ी ग्राम पंचायत है, जिसमें निम्न कार्य करने का आवश्यकता है। ग्राम ललपुरवा को सूरतगंज हेतमापुर मार्ग से जोड़ने के लिए राजेंद्र की पुलिया तक करीब 1 किलोमीटर आरसीसी रोड यह डामर रोड व दो पुलिया इससे लगभग ललपुरवा गांव की 500 आबादी लाभांवित होगी और
ग्राम अटारी रोड से नारायण पूरवा होते हुए सीतापुर बॉर्डर तक डामर रोड निर्माण कराया जाए, जिससे लगभग 1000 की आबादी लाभांवित होगी।तथा ग्राम अखरी/सीतापुर बार्डर से पर्वतपुर तक सरयू नदी भीषण कटान कर रही है जिससे दर्जनों गांव व सैकड़ों बीघा जमीन कटान के मुहाने पर है, जिस पर तत्काल रोक थाम की जाने की जरूरत है नदी के किनारे पत्थर आदि लगाकर स्थाई समाधान हेतु ठोकर कराई जाए।इस तराई क्षेत्र में 10 किलोमीटर दूर में कोई भी हाईस्कूल/इन्टर कालेज नहीं है जिससे यहां के बच्चे व लड़कियां बीच में ही पढ़ाई छोड़ देती हैं इसलिए ग्राम पंचायत बतनेरा या आसपास एक इन्टर कालेज की स्वीकृति प्रदान की जाए। ग्राम प्रधान ने मांग पत्र देते हुए लोक निर्माण मंत्री से विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए जल्द कराने का माँग किया।
More Stories
डॉ० मुखर्जी अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे- सांसद
अतिकुपोषित परिवार को सहभागिता योजना में दूधारू गाय देगी सरकार
बंगरा पुल पर ताजिया मिलान युवाओं ने किया शस्त्रकला का प्रदर्शन