Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलंबी बीमारी से ग्राम प्रधान एवं पूर्व सेवानिवृत शिक्षक का निधन

लंबी बीमारी से ग्राम प्रधान एवं पूर्व सेवानिवृत शिक्षक का निधन

कन्हैया यादव की कलम से
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंदीपट्टी के ग्राम प्रधान एवं पूर्व सेवानिवृत शिक्षक का शनिवार की रात लंबी बीमारी के कारण इलाज के दौरान निधन हो गई।मृत ग्राम प्रधान गिरजा लाल श्रीवास्तव की उम्र 105 वर्ष थी।उनका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा था।प्रधान के निधन से पूरे गांव समेत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।निधन की खबर मिलते ही लोगों की भारी भीड़ दरवाजे पर जुट गई।वह श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के संरक्षक एवं विकास खंड क्षेत्र के सबसे बड़े वयोवृद्ध ग्राम प्रधान थे।वह दबे,कुचले,गरीबों के मसीहा थे।उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।रविवार को परिवार के लोगों की उपस्थिति में बड़हलगंज के मुक्तिधाम पर इनका दाह संस्कार किया गया।श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष एवं समाजसेवी सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव ने अपने पिता के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।इस दौरान उनके निधन पर दरवाजे पर सभी वर्गों के लोग,समाजसेवियों, शुभचिंतकों की भारी भीड़ जुट रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments