November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खुली बैठक में ग्राम विकास की योजना तैयार

राजापाकड कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)02 सितम्बर..

विकासखण्ड तमकुही अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसडीला पाण्डेय स्थित पंचायत भवन के परिसर में आज शुक्रवार को ग्रामसभा की खुली बैठक ग्रामप्रधान माधुरी पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।बैठक में ग्राम पंचायत के पिछली कार्ययोजना की कार्यवाही के साथ साथ जनहित के कार्यों के साथ ही सरकार द्वारा जारी जनकल्याणकारी योजनाओं तथा पारिवारिक व व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं जैसे सोख्ता ,आवास,पेंशन और मनरेगा के कार्यों की चर्चा कर कार्ययोजना में शामिल करने की सहमति बनी।बैठक में ग्रामसभा में संचालित राजकीय हाईस्कूल व प्राथमिक विद्यालय का गेट तथा पंचायत भवन के चहारदिवारी के निर्माण के लिये ग्रामवासियों ने प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया।

बैठक में उपस्थित ग्रामवासियों के बीच अपना विचार रखते हुए प्रमोद कुमार पाण्डेय ने कहा कि गाँव का समग्र विकास हो इसके लिये हम सभी लोगों को सकारात्मक सोच के साथ मिलजुल कर काम करना चाहिये। ग्रामविकास अधिकारी सूरज प्रकाश यादव ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार की तरफ से अनेक जनहित की योजनायें चल रही है इन लाभकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को अवश्य उपलब्ध कराया जायेगा।बैठक में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डा0 सत्येन्द्र पाण्डेय राणा प्रताप सिंह, मुर्तुजा अंसारी व हल्का लेखपाल निशा निगम ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा गाँव मे होने वाले विकास कार्यों से अवगत कराने का आग्रह किया जिसे प्राथमिकता के तौर पर कराया जाय।इस दौरान बलिराम प्रसाद,दीपक गौड़,हफिजुल्लाह अंसारी ,सायरा खातून ,मैमुल नेंशा, विनोद सिंह,बनारसी गुप्ता,अजहरुद्दीन अंसारी आदि ग्रामसभा सदस्यगण के अलावा रमायन प्रसाद ,विरेन्द्र सिंह, चन्द्र प्रताप पाण्डेय ,सुनील यादव ,विग्गू यादव ,सुबाष गोंड़ सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

संवादाता कुशीनगर…