बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
प्रदेशभर में जारी अपनी मांगों को लेकर जनपद के ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) एवं ग्राम विकास सचिवों ने शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया और अपने नियमित कार्यों से विरत रहते हुए ब्लॉक मुख्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से लंबित मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है, जिसके कारण उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
धरना स्थल पर जुटे अधिकारियों एवं सचिवों ने कहा कि वे ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के संचालन, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और जनहित से जुड़े दायित्व निभाते हैं, लेकिन उनके पदों से संबंधित वेतन विसंगति, पदोन्नति, कैडर गठन सहित कई मुद्दे आज तक अनदेखे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। धरना के दौरान कर्मचारियों ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याओं से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा। आंदोलन के कारण ग्राम पंचायतों के कई कार्य प्रभावित रहे।
