संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। शासन की मंशानुरूप गांवों में ग्राम अदालत के आयोजन का समुचित प्रचार-प्रसार करा कर ग्राम चौपाल का आयोजन कर गांव की चकबन्दी योजना सम्बंधित शिकायतों को सुनने तथा यथा सम्भव स्थल पर ही समस्या का निराकरण कराया जाएगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी/जिला उप संचालक चकबन्दी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में माह दिसम्बर 2024 में ग्राम चौपाल आयोजित किये जाएगें। उन्होंने बताया कि तहसील धनघटा अन्तर्गत ग्राम अशरफपुर में दिनांक 07 दिसम्बर 2024 को, ग्राम रामपुर में दिनांक 10 दिसम्बर 2024 को, ग्राम तिनहरी में दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को, ग्राम दीपपुर में दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को तथा तहसील खलीलाबाद अन्तर्गत ग्राम मोहम्मदपुर कठार में दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को, ग्राम चान्दीडीहा में दिनांक 19 दिसम्बर 2024 को एवं ग्राम भदाह में दिनांक 28 दिसम्बर 2024 को चौपाल आयोजित किये जाएगें।
More Stories
हीरक जयंती वर्ष में आर्टिस्ट इन रेजीडेंस योजना शुरू करेगा गोविवि
विकास में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जांच की मांग पड़ी भारी प्रधान समर्थक पर पिटने के लगे आरोप
डॉ. भीमराव अबंडेकर के सम्मान में संविधान गौरव अभियान का आयोजन