November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

2047 तक भारत को दुनिया की बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने का अभियान है विकसित भारत संकल्प अभियान: योगी

विकसित होगी बखिरा झील व पीतल उद्योग को विश्वकर्मा योजना में जोड़ा जाएगा: मुख्यमंत्री
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद के बघौली विकास खंड के करौदा गांव में विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।
जनपद आगमन पर मुख्यमंत्री का स्वागत सांसद व विधायकगण, अधिकारियों व पार्टीजनों द्वारा किया गयाl विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगी प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात विभिन्न योजनाओं यथा 21 अन्नपूर्णा भवन, सेफ सिटी समेत कई परियोजनाओं का बटन दबाकर शिलान्यास कियाl
इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश को बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने का अभियान है। पिछले साढ़े नौ सालों में भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चौतरफा विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है। उनके नेतृत्व में नए भारत का दर्शन हो रहा है। इस भारत मे बड़ी-बड़ी परियोजनाएं तो आगे बढ़ ही रही हैं, सबका साथ सबका विकास के ध्येय के अनुरूप योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सब तक पहुंच रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संत कबीर नगर जनपद में बखिरा और मगहर प्रमुख पर्यटक स्थल हैंl जिसमें मगहर में मगहर एकेडमी बन गई हैl वहां पर्यटक आ रहे हैं और इससे पर्यटन को बढ़ावा के साथ-साथ जनपद का भी विकास हो रहा है । वहीं, बखिरा झील को भी विकसित करने के लिए काम किया जा रहा है। बखिरा का पीतल उद्योग का वन डिस्ट्रिक वन प्रॉजेक्ट के तहत चयन किया गया हैl लेकिन अब इसको प्रधानमंत्री विश्कर्मा योजना से भी जोड़ा जाएगा, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और इस क्षेत्र के विकास के साथ इस उत्पाद को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद ई.प्रवीण कुमार निषाद,विधायकगण अनिल कुमार त्रिपाठी, अंकुर राज तिवारी व गणेश चन्द चौहान, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला व इंद्रजीत मिश्रा, पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल, संजीव राय जिलाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव, ब्रह्मानंद पांडेय सहित हज़ारों लोग उपस्थित रहेl