
बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। नगर पालिका परिषद के नए वार्ड मोहांव स्थित बाईपास पर चाय की दुकान पर सोमवार की सुबह नगरवासियों ने बताया कि सरकार के द्वारा आम जनमानस के लिए योजनाएं अवश्य चलाई जा रही है। लेकिन सम्बन्धित योजनाओं को जनता तक नहीं पहुंचने देते हैं।
आपको बताते चले कि काशीनाथ हॉस्पिटल के नजदीक मोहाव वार्ड में स्थित चाय की दुकान पर कड़ाके की ठंड में बैठे ग्रामीणों ने बताया की राज्य व केंद्र की सरकार द्वारा गांवो को शहर बनाने के लिए अनेक जुगत लगाई जा रही हैं, और तमाम बुनियादी सुविधाओं को लेकर योजनाएं चलाई जा रही हैं की प्रत्येक नागरिक को आसानी से सुविधाएं प्राप्त हो सके तथा क्षेत्र का विकास हो। किन्तु योजनाओं से सम्बंधित, सुविधाओं को जनता तक पहुचाने में असफल हो रहे है।और आम जनता बुनियादी सुख सुविधाओं दूर होता जा रहा है।
पण्डित वशिष्ट मिश्रा ने बताया की सरकार के द्वारा स्वच्छता को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन सफाई कर्मी यहां पर नियुक्त किए गए हैं, वो केवल कागजो में सिमट कर रह गया है। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर पालिका बरहज के द्वारा कहीं अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।
वही लालू प्रसाद ने बताया कि नगरपालिका के तरफ से सभी सुख सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं लेकिन हम गरीब लोगों के पास नही पहुँच पाता है।जबकि
हेम चंद्र पाल ने बताया कि अभी मेरा गांव जुड़ा है, जिससे यहां पर अभी किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती है, चुनाव हो जाने के बाद संभव है कि जो सुविधाये होगी हम आम नागरिकों तक पहुँचेगा।
डॉ शैलेंद्र जायसवाल ने बताया कि सरकार अपनी तरफ से काफी प्रयास कर रही है, लेकिन सम्बन्धित लोगो द्वारा सरकार की योजना को वार्ड वासिओ व क्षेत्रवासियों तक नही पहुँचने दिया जा रहा है। डॉ शैलेंद्र ने बताया कि आज भी नगर पालिका में ऐसे वार्ड हैं, जहां पर नल का पानी तक नहीं पहुंचाया गया । किन्तु आज सभी प्रत्याशी बैनर और पोस्टर लगाकर घूम रहे हैं लेकिन चुनाव के बाद नगरपालिका की आमजनमानस की सुधि लेने कोई नहीं आता।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस