
योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का नेहिया खुर्द में हुआ आयोजन
’विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोग अपने अनुभव ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ में कर रहे हैं साझा: प्रभारी मंत्री
केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया जा रहा है आयोजन, योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को किया जा रहा है लाभान्वित: विधायक
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। "विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड खलीलाबाद के ग्राम पंचायत नेहिया खुर्द के खेल मैदान में, आगनवाड़ी केन्द्र व प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गयाl कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विजयलक्ष्मी गौतम व विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी द्वारा पंचायत भवन व आगनवाड़ी केन्द्र-बाल वाटिका का लोकार्पण एवं प्राथमिक विद्यालय नेहिया खुर्द में बच्चों से पठन-पाठन एवं एमडीएम के विषय में जानकारी लीl जो संतोषजनक रहा। मंत्री जी व विधायक द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के क्रम में लगाये गये विभिन्न विभाग के स्टालों का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल पाल, जिला महामंत्री कौशलेन्द्र सिंह दीपू, ज्ञानेन्द्र मिश्र, अमर राय, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय बहादूर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के क्रम में नेहिया खुर्द ग्राम में लगाये गये चौपाल को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमन्त्री जी ने भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर 15 नवम्बर 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ झारखण्ड के खूंटी से किया गया है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है कि केंद्र-राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को योजना के लाभ आच्छादित किया जाए। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभार्थियों के जीवन स्तर में कितना सुधार हुआ उसकी कहानी उनकी जुबानी सुनी जाए।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में एलईडी वैन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जन सामान्य को जानकारी दी जा रही है, जिससे कि समाज के अति पिछड़े, वंचित लोगों को केंद्र-राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके और वह इस योजना से जुड़कर लाभान्वित हैI
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल भी लगाये गये थेI जिसके माध्यम से जनमानस को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जा रही थीI पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा भी जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री ने कहा है कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर जैसे आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, इसी प्रकार से 25 वर्षों के बाद वर्ष 2047 में भारत को विकासशील देश नहीं बल्कि विकसित भारत के रूप में जाना जाएगा। प्रधानमंत्री की यह सोच है कि जन कल्याण के लिए जो भी योजनाएं संचालित की जा रही है, इस योजना का लाभ समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को प्राप्त हों, सरकार द्वारा संचालित योजनाएं सरकारी औपचारिकता बनकर ना रहे बल्कि समाज के अति पिछड़े वंचित लोगों को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जाए, यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी भारतवासियों के सहयोग से ही यह अभियान सफल होगा।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में सभी जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी धर्मो-वर्गो के पात्र लाभार्थियों को पूरी पारदर्शिता के साथ मुहैया करायी जा रही है।
चौपाल कार्यक्रम में मंत्री द्वारा ग्राम पंचायत के 05 आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को, 05 मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं 05 लाभार्थियों को कन्या विवाह अनुदान एवं ग्राम प्रधान नीलम सिंह को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल से जल पहुचाने हेतु अभिनन्दन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सदर अंकुरराज तिवारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से गॉव-गॉव जाकर सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने एवं किसी भी जनकल्याणकारी-लाभार्थीपरक योजना से वंचित पात्रों को लाभ दिलाने हेतु शुरू की गयी ऐसी पहल के लिए प्रधानमंत्री का अभिनन्दन एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी नेता के रूप नही बल्कि आप सबके बेटा और भाई के रूप में कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से समाज के वंचित, पिछड़े, लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा हैI उन्होंने कहा कि जनजाति समुदाय को विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर एलईडी वैन के माध्यम से केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याण की योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी गयी, जिसको भारी संख्या में उपस्थित जनमानस ने देखा और सराहना की।
इस दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, शिक्षा विभाग, जल जीवन मिशन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, उद्यान विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, एनआरएलएम विभाग, बैंक सम्बन्धी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से सम्बन्धित लगाये गये विभिन्न स्टालों को देखा और विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कन्नौजिया, उप जिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र दूबे, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी मंजुल मयंक, पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपाशी राठौर, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, पीडी संजय कुमार नायक, उप कृषि निदेशक डा. राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता तिवारी, अधि. अभि. नलकूप संजय कुमार, अधि. अभि. आरईडी जेबी सिंह, खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी एवं लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ