
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नंदन वार्ड पश्चिमी के निवासी विजय शंकर यादव का बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजन सहायक अधिकारी के पद पर मनोनीत हुए। नगर के इस लाल ने किया क्षेत्र का नाम रोशन किया ।
विजय शंकर यादव विधि स्नातक दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर तथा विधि परास्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र रहे। विजय को तेजतर्रार छात्र के रूप में जाना जाता हैं।स्वर्गीय पिता रमून यादव पत्नी जमुना देवी की मृत्यु के पश्चात अपनी सफलता का श्रेय बड़े भाई रामाशंकर यादव विद्युत विभाग बरहज को दिया, जिन्होंने माता-पिता के देहांत के उपरांत कभी कमी महसूस नहीं होने दिया, अपितु समय-समय पर ऊर्जावित् किया करते रहे हैं असफल होने पर भी विजय का मनोबल बढ़ाया करते थे। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सहायक आयोजन अधिकारी के पद पर चयनित हुए।
उनके इस सफलता पर उमेश यादव ,आशीष यादव, महावीर यादव मुरारी यादव, बृजा नन्द निषाद, श्रीराम तिवारी, अमित दीक्षित ,जितेंद्र ,विनय, चद्रभूषण जायसवाल, अयोध्या जयसवाल ने बधाई दी है। जबकि परिवार में हर्षोल्लास का माहौल व्याप्त है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम