
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । महाराजा सुहेलदेव सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 990वां विजयी महोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिये सनातन समाज से जुड़े तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बहराइच व श्रावस्ती के कई गांव व नगरीय क्षेत्र में जन जागरण कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को चक्रवर्ती सम्राट सुहैल देव महाराज के विजयी यशोगान से अवगत करवाया और आयोजित महोत्सव में सहभागिता के लिये आमंत्रित किया समापन समारोह दस जून को मध्याह्न सुहेलदेव पर्यटन केंद्र स्थल चितौरा झील पर आयोजित किया गया है। चक्रवर्ती सम्राट सुहेलदेव महाराज विजयी महोत्सव कार्यक्रम आयोजन प्रमुख राणा विजय भार शिव ने बताया कि मध्यकाल के यशश्वी सम्राट श्रावस्ती नरेश सुहेलदेव राजभर ने विदेशी आक्रांता यवन आक्रमणकारी सैयद सलार मसूद गाजी व उसके एक लाख से भी अधिक सेना को चितौरा की धरती पर विजय प्राप्त किया था और समूचे विश्व मे सनातन की धर्म ध्वजा फैराई थी तभी से सर्व सनातन समाज प्रतिवर्ष महाराजा सुहेलदेव विजयी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित करता चला आ रहा है। आयोजन मण्डल के सदस्य महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष अवध संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया की दस जून को आयोजित होने वाले विजयी महोत्सव कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए आज अशोका डीहा मसीहा बाद शासा पारा चितौरा गोकुलपुर बेरिया आदि गांवों व बहराइच नगर का भृमण कर स्थानीय लोगों से जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा लोगों को महाराजा सुहेलदेव के शौर्य पराक्रम से अवगत कराया गया और लोगों को विजयी महोत्सव कार्यक्रम में सहभागिता के लिये आमंत्रण भी दिया गया।आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महंत बेरिया हनुमानगढ़ी बाबा रंजीत दास रूल ऑफ लॉ सोसायटी मण्डलीय अध्यक्ष राकेश चन्द्र श्रीवास्तव समाजसेवी मनोज मिर्ची , श्रीराम वाहिनी सेना के संयोजक संजय सिंह , समाजसेवी विवेक सक्सेना , संघ विचारक सुरेश वर्मा , समाज चिंतक पुण्डरीक पाण्डेय , डॉ अनिल राजभर , शिक्षक संघ अध्यक्ष रमेश मिश्र , समाजसेवी डॉ पंकज श्रीवास्तव , जिलाध्यक्ष अशोक राजभर , वरिष्ठ महिला नेत्री निशा शर्मा , संविधान विशेषज्ञ अनिल त्रिपाठी , रूल ऑफ लॉ सोसायटी जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा , किसान परिषद संयोजक शिव पूजन सिंह आदि ने जन-सवांद स्थापित किया। आयोजित जन-सवांद का संचालन सुहेलदेव सेवा समिति के सचिव अर्जुन कुमार दिलीप ने किया। सनातन समाज की ओर से आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता बहराइच नगरपालिका परिषद बहराइच चेयरमैन प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल ने किया।
More Stories
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!
डीडीयू की प्रवेश परीक्षा में देशभर से उमड़े अभ्यर्थी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत