
बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)24अगस्त… स्थानीय नगर के बुद्धा लाज में सुबह लगभग 8:00 बजे बलरामपुर से विद्युक्त विभाग की विजिलेंस टीम जेई नवीन तिवारी की नेतृत्व में जांच करने पहुंची जहां बुद्धा लाज के छत के ऊपर से जा रहे 11,000 विद्युत लाइन की पास जांच करने पहुंचे सिपाही अभिषेक सिंह 32 वर्ष निवासी ग्राम मेझरिया थाना मनकापुर जनपद गोंडा 11,000 के चपेट में आ गए और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई विजिलेंस इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार सहित 6 लोगों की टीम मौके पर पहुंची थी विजिलेंस टीम के जेई नवीन तिवारी ने बताया बलरामपुर से वह हरैया जांच के लिए जा रहे थे रास्ते में बुद्धा मैरिज हाल पर जांच के लिए रुके थे ।

जांच के दौरान ऐसी घटना हो गई वही प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया लाश का पंचनामा कर दिया गया है पीएम के लिए भेजा जा रहा है परिजनों को सूचना दे दी गई है विजिलेंस टीम के द्वारा तहरीर लेकर के अन्य कार्यवाही की जाएगी ।
संवादाता बलरामपुर…
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान