
बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)
जहां एक तरफ योगी सरकार द्वारा पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ थाना रामनगर के एक पुलिस कर्मचारी द्वारा मुकदमा लिखे जाने के लिए पांच सौ रूपए की रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जोर शोर से वायरल हो रहा है|
आपको बताते चलते हैं की वायरल वीडियो की जब पड़ताल की गई तो सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जून को थाना रामनगर क्षेत्र बुढ़वल स्टेशन निवासी कबीर अहमद के घर बगल रह रहे अब्दुल के पुत्रों सहित अज्ञात के घर से मारपीट झगड़ा हुआ था जिसमें कबीर अहमद के सर पर काफी गंभीर चोटें आई थी और इसकी रिपोर्ट लिखाने के लिए थाना रामनगर गया था |
जहां पर डॉक्टरी करा करके उसे वापस घर भेज दिया गया जिसके बाद रामनगर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक रामकृष्ण सिंह उसके घर गए और मुकदमा दर्ज कराने के लिए दो हजार रूपए मांगे पर कबीर अहमद ने कहा कि हम बहुत ही गरीब हैं हमारे पास इतना पैसा नहीं है जिस पर उपनिरीक्षक ने कहा कि कुछ ना कुछ तो देना ही होगा नहीं तो मुकदमा नहीं लिखा जाएगा
घर पर उसने पांच सौ रूपए उपनिरीक्षक को दिए और उसे थाने बुलाया गया दूसरे दिन वह थाने पहुंचा जिस पर पांच सौ रुपए सिपाही को फिर दिए जोकि वीडियो में साफ तौर पर स्पष्ट है जिसकी जानकारी भुक्तभोगी ने शिकायती प्रार्थना पत्र द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेषित किया है
वहीं दूसरी तरफ मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी सदर को सौपते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है फिलहाल वायरल वीडियो कहां तक सच हैं इसकी पुष्टि हमारे द्वारा नहीं की जा रही है ।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस