December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

घूस लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल

उप जिलाधिकारी सदर ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जहानागंज ब्लॉक के ग्राम सभा परसुपुर का एक मामला खुलकर सामने आया है। सरकारी रास्ते की पैमाइश को लेकर लेखपाल लाल बहादुर सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सरकारी रास्ते को लेकर प्रधान व लेखपाल में बात हो रही थी लेखपाल अपनी जिद पर अड़े रहे कि 5000 रुपये बिना लिए पैमाइश नहीं करेंगे, प्रधान पति राकेश यादव उर्फ गुड्डू ने अथक प्रयास किया लेकिन लेखपाल लालबहादुर सिंह नहीं माने, वही पैमाइश के नाम पर घूस लेते हुए लेखपाल लालबहादुर सिंह का वीडियो जब वायरल हुआ तो लेखपाल के पैरो तले जमीन खिसक गई वहीं उप जिलाधिकारी सदर ने मीडिया कर्मियों से कहे कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। आइए दिखाते हैं ग्राम प्रधान व उप जिलाधिकारी आजमगढ़ ने क्या कुछ कहा।