देवरिया /(राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के बाबू द्वारा 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल बो रहा है।
ताजा घटनाक्रम के अनुसार एक परिवार के लोग एक क्लेम की निपटारे के लिए देवरिया मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में कागजात जमा किये,और स्वास्थ्य विभाग में जमी हुई भ्रष्टाचार की वजह से कई दिन से चक्कर काट रहें हैं, पर स्वास्थ्य विभाग बिना कुछ रिश्वत लिए कार्य ही क्यों करेगा।
तब पीड़ित ने कुछ रुपये दिए,जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय बाबू ने कम रुपये कहते हुए पैसे फेंक दिए और 10 हजार रुपए मांगने लगे,वायरल वीडियो में वे साफ साफ कहते नजर आ रहें हैं कि मैं अकेले नही रखता ऊपर के अधिकारियों को भी देना पड़ता है,सब कार्य का रिश्वत का रेट तय है, एक क्लेम का 10 हजार लगता है उतना दो तभी होगा।
ऐसे में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कुछ दिन पहले ही जिले का निरीक्षण करके गए हैं फिर भी उन्ही के मंत्रालय के विभाग द्वारा रिश्वत इतने जोर शोर से मांगना साफ साफ दिखता है कि ,रिश्वत का पैसा ऊपर कहाँ कहाँ तक जाता है।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं