
अल्हागंज/शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के अल्हागंज कस्बे की सहकारी बैंक में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के शाखा प्रबंधक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे ड्यूटी के दौरान अपने पैर फैलाकर गहरी नींद मे खर्राटे भर रहे है। वायरल वीडियो के बाद लोग कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि शाखा प्रबंधक कार्यालय में आने के बाद आराम करने बैठ जाते हैं बाद कांउटर पर पैर फैलाकर गहरी नींद मे खर्राटे भरते रहते है। इस दौरान कोई खाते की जानकारी करने पहुच जाए तो उस पर चिल्लाते हुए भगा देते है। सहकारी बैंक हो या समिति हर जगह भृष्टाचार फैला हुआ है। किसान परेशान है। बैंक मैनेजर अभितेन्द्र तिवारी और ऊनके कर्मचारियों की कार्यशैली इस समय चर्चा पर है कुछ दिन पूर्व चिलौआ निवासी गुलाब चंद्र त्रिपाठी द्वारा आरोप लगाया गया था कि, उनका करेंट एकाउंट खोलने व लोन पास करने के लिए शाखा प्रबंधक के द्वारा कमीशन मांगी गयी थी न देने पर लोन फाइल रिजेक्ट कर दी गयी थी । जबकि लोन फाइल उनके ही चहेते। वकील द्वारा तैयार की गयी थी। इस की जांच अभी भी अधिकारियो द्वारा की जा रही है। फिलहाल शाखा प्रबंधक द्वारा बैंक मे इस तरह खर्राटे लेना इस समय चर्चा का विषय बन गया है।