बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
फेफना क्षेत्र में भारत बंद को लेकर एक जाति विशेष पर टिप्पणी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। जिसके विरोध में गिरफ्तारी की मांग को लेकर पार्टी के लोगो ने फेफना चौराहे पर जम कर प्रदर्शन किया और थाने पर आवेदन दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
बता दे कि बुधवार को एसटी, एससी के आरक्षण से संबंधित आदेश उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित किया गया था जिसको लेकर और सम्बन्धित आरक्षण पूर्व की भांति बहाल रहने को लेकर भारत बंद का आह्वान किया गया था जिसका विरोध करते हुए और एक जाति विशेष को गाली देने का वीडियो क्षेत्र के औंदी निवासी भीम सिंह उर्फ शक्ति सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह के द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है। जिसके गिरफ्तारी को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा फेफना थाना पर आवेदन देकर मुकदमा दर्ज करने को लेकर प्रर्दशन किया गया। जिसमे मुमताज,सुनील भारती, गोविंद राम, महेंद्र राम,अरुण राम, अनिल राम,संजय भारती, अनन्त कुमार, नंदलाल राम, अखिलेश राम, मुन्ना मास्टर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे वही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी श्याम कांत ने ममला को शांत कराया और मुकदमा दर्ज करने को आदेश दिया।
वही, इस संबंध में थाना प्रभारी बृजमोहन सरोज ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर आरक्षण के विरोध में वीडियो प्रसारित किया जा रहा था जिस संबंध में जांच किया गया प्रसारित किया गया वीडियो में औंदी निवासी भीम सिंह उर्फ शक्ति सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया और प्रदर्शन करने वालो का भी वीडियो ग्राफी किया गया है यदि कुछ अपशब्द शब्दो का प्रयोग किया गया होगा तो कार्यवाही भी की जाएगी।
More Stories
स्व. सहाय निरंतर वंचितों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करना चाहते थे:पूर्व न्यायाधीश
हिन्दू जनआक्रोश रैली का युवा जनकल्याण समिति ने किया समर्थन
विभागीय गाईडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करें निजी विद्यालय-बी०ई०ओ०