

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मेहदावल तहसील के कुसूरू कला गांव के हल्का लेखपाल राजेश चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लेखपाल कहासुनी करते हुए घूस का रुपया वापस करता दिखाई दे रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मेहदावल तहसील क्षेत्र के कुसूरू कला गांव के निवासी राजेंद्र प्रसाद ने आरोप लगाया है कि हल्का लेखपाल राजेश चौधरी ने खसरा जारी करने के बदले में उससे ₹2000/- रुपये की रिश्वत ली थी। जब पीड़ित ने खसरा देने में हो रही देरी पर आपत्ति जताई और अपने रुपए वापस मांगे तो दोनों के बीच सड़क पर ही कहासुनी शुरू हो गई।
इस दौरान किसी ने इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि राजेश चौधरी पैसे लौटाने के लिए मजबूर हो गया।
वीडियो के वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोग प्रशासन से आरोपी लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
अब तक इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद इस प्रकरण ने तहसील प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी कामकाज में पारदर्शिता की बातें सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। अगर इस तरह से घूसखोरी जारी रही, तो आम लोगों को अपने ही कानूनी दस्तावेजों के लिए रिश्वत देनी पड़ेगी।अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं।
More Stories
क्षेत्र पंचायत बैठक पिछली कार्यवाही पुष्टि:जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने दी चेतावनी
पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि
भारत विकास परिषद सुहेलदेव शाखा की अध्यक्ष बनी ज्योति जायसवाल