Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकट्टा और तलवार के साथ युवक का वीडियो वायरल, पुलिस में हड़कंप

कट्टा और तलवार के साथ युवक का वीडियो वायरल, पुलिस में हड़कंप

सुखपुरा /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा कट्टा और तलवार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कस्बा निवासी रामजीत राजभर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दो अलग-अलग वीडियो बनाए, जिनमें वह कभी कट्टा तो कभी तलवार लहराते हुए दिख रहा है। जैसे ही यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा, सुखपुरा थाने की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक और उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया। दोनों से सुबह से ही गहन पूछताछ जारी है। हालांकि अब तक पुलिस के हाथ न कट्टा लगा है और न ही तलवार बरामद हुई है। इस बीच, सूत्रों से यह चर्चा भी जोरों पर है कि पुलिस एवज में धन की डिमांड कर रही है, हालांकि इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जब इस बारे में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दूबे से पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा अब तक कट्टा और तलवार बरामद नहीं हुई है, जांच जारी है। जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस की जांच किस मोड़ पर जाकर टिकती है और वायरल वीडियो का असली सच क्या निकलकर आता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments