
विजय उसी को मिलती है
जो संघर्षों से हारते नहीं,
मस्तिष्क उसी का दुश्मन है
जिस पर उसका नियंत्रण नहीं।
मस्तिष्क पर नियंत्रण जो कर ले
उस से बढ़ कर कोई मित्र नहीं,
सोच समझ पर नियंत्रण जो कर
ले उसकी फ़तह पर रोक नहीं।
जिसका जीवन सीधा सादा
वह प्रतिभाशाली होता है,
सादा जीवन उच्च विचार ही
उसका जीने का लोगो होता है।
उसकी मोहक मुस्कान, उसकी
प्यारी बोली, उसकी दया वृत्ति,
उसकी आत्मा की सुंदरता का
ख़ूबसूरत एहसास कराती है ।
उसकी सोच का प्रभाव
उस के मन पर पड़ता है,
उसके मन का प्रभाव उस
के ही शरीर पर पड़ता है।
तन मन का प्रभाव इंसान
के सारे जीवन पर पड़ता है,
आदित्य सोच सदा अच्छी हो
तो जीवन हर पल ख़ुश होता है।
•कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’
More Stories
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!
डीडीयू की प्रवेश परीक्षा में देशभर से उमड़े अभ्यर्थी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत